अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कहते हैं कि शिक्षा से ही प्रत्येक मंजिल को पाया जा सकता है। ऐसा ही करके दिखाया आकाश चौबे ने। ललितपुर जनपद में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर आकाश चौबे अब रेलवे विभाग में बतौर स्टेशन मास्टर पद पर नियुक्त हो चुके हैं। उन्हें केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिला। आकाश चौबे को विगत दिनों राजस्थान प्रान्त के जयपुर शहर में आयोजित रोजगार मेले में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस नियुक्ति का श्रेय आकाश चौबे ने ललितपुर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले अपने पिता श्री हरीमोहन चौबे व माँ श्रीमती आशा चौबे व गुरूजनों को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लगातार अध्ययन करने से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा से बी-टेक किया है।