Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeBusinessएयर एशिया ने 2024 से भारत और मलेशिया के बीच उड़ानों में...

एयर एशिया ने 2024 से भारत और मलेशिया के बीच उड़ानों में 1.5 मिलियन अतिरिक्त सीटें शामिल की

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ: एयर एशिया ने मलेशिया और भारत के बीच अपनी सर्विस बढ़़ाने की घोषणा की है, 2024 की पहली तिमाही से कुल 69 साप्ताहिक उड़ानें शुरू हो रही हैं, जो हर साल 1.5 मिलियन तक सीटें उपलब्ध कराएंगी। मलेशिया सरकार द्वारा 1 दिसम्बर से 2023 के बाद से भारत से मलेशिया आने वाले वाले यात्रियों के लिए 30 दिन की वीज़ा-फ्री एंट्री की घोषणा के बाद बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम बढ़ाया गया है। इसके अलावा हाल ही में थाईलैण्ड और वियतनाम सरकार ने भी भारत से इन देशों में आने वाले यात्रियों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री की घोषणा की है। इस तरह भारतीय लोग एयर एशिया की फ्लाई-थ्रू सर्विस के द्वारा किफ़ायती बजट में आसियान देशों की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं, ये उड़ानें कुआलालम्पुर में एक स्टॉप के साथ भारत को बैंकॉक, फुकेत, हनोई, हो ची मिन्ह, सिडनी, मेलबर्न, पर्थ आदि से कनेक्ट करती हैं। केपिटल ए सीईओ टोनी फर्नान्डीज़ ने कहा, ‘‘यह न सिर्फ एयर एशिया के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए हम मलेशिया सरकार, खासतौर पर प्रधानमंत्री डेटो सेरी अन्वर इब्राहिम के प्रति आभारी हैं। एयर एशिया हमेशा से भारत से मलेशिया की यात्रा को आसान बनाने के लिए प्रयासरत रही है। एयर एशिया हैड, रीजनल कमर्शियल, भारत, मनोज धमानी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह अवसर न सिर्फ हमारे सबसे बड़े दो मार्केट्स के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाएगा बल्कि आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक की भूमिका भी निभाएगा। अगले साल पहली तिमाही में एयर एशिया भारत के नौ गंतव्यों- बैंगलुरू, कोलकाता, कोची, हैदराबद, चेन्नई, तिरूचिरापल्ली, नई दिल्ली, अमृतसर और त्रिवेन्द्रम (फरवरी 2024 में शुरू हो रहा नया गंतव्य) से कुआला लम्पुर तक कुल 69 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular