आगरा का आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित, 8 मई से 19 मई तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण किया जाएगा प्रदान

0
4

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद आगरा के 100 स्वयंसेवक, जिसमे होम गार्ड्स, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर्स, सिविल डिफेन्स वालंटियर्स, NCC, भारत स्काउट एंड गाइड वालंटियर्स शामिल हैं, को राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 08 मई 2025 से 19 मई 2025 तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आगरा द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विभिन वालंटियर संगठनो से आपदा मित्रो का चयन कराया गया हैं।

चयनित आपदा मित्रो का मनोबल बढ़ाने एवं लखनऊ बस के माध्यम से भेजने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) शुभांगी शुक्ला की उपस्थिति में भेजा गया। जिससे वालंटियर्स आपदा प्रबंधन में अपना मुख्य योगदान देंगे। यह सभी वालंटियर्स ट्रेनिंग के बाद जनपद में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा जैसे अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना जैसी अन्य सभी प्रकार की आपदाओं से बचाव के संबंध में पूर्ण जानकारी देकर तथा आपदाओं के दौरान आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के द्वारा सहायता देकर अपना योगदान देते रहेंगे तथा भविष्य में होने वाली आपदाओं को कम कर सकेंगे। आगरा के वालंटियर्स को राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रवाना किया गया। कार्यक्रम में शुभांगी शुक्ला अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आगरा, स्काउट से सुलेखा , शिवम कुमार मिश्रा आपदा विशेषज्ञ आगरा, तुषार सक्सेना आपदा लिपिक, आनन्द स्वरूप नरमा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here