गोरखपुर। सहजनवा तहसील में स्थापित चकबंदी न्यायालय में चकबंदी संबंधित वादों के निस्तारण कराया जाय। जिसके संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम सहजनवा को ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि चकबंदी संबंधित न्यायिक प्रक्रिया के निस्तारण के लिए तहसील परिसर में कैंप न्यायालय की स्थापना किया गया। जिसके लिए बृहस्पतिवार नियत तिथि जारी किया गया है। वर्तमान छह माह से देखा जा रहा है कि चकबंदी अधिकारी गोपालपुर प्रथम और द्वितीय द्वारा तहसील में कोई न्यायिक कार्य नहीं किया जा रहा है।
जिससे काश्तकारो को काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही है। तहसील क्षेत्र के अधिकतर गांव चकबंदी में है। अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि तहसील में चकबंदी अधिकारी को एक दिन बैठने की अनुमति दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालो में विनोद मिश्र,जयनाथ सिंह,रंगनाथ पांडेय,अनिल त्रिपाठी,हरिश्चंद पाण्डेय,राघवेंद्र सिंह मौजूद थे।