हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करें प्रशासन : सिराज खान

0
485

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :(Prayagraj)  गंगा किनारे दफन की गई लाशों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करें शासन-प्रशासन प्रयागराज गंगा किनारे दफन की गई लाशों का अंतिम संस्कार हिंदू रिवाज से किए जाने की मांग जैक सेवा ट्रस्ट की है। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सिराज खान में जिला अधिकारी मुख्यमंत्री मानवाधिकार एवं गंगा प्रदूषण विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि गंगा किनारे हजारों लाशों को दफना दिया गया है यह लाशें कैसे दफनाई गई इसका कोई सुराग नहीं लग पाया है इसे प्रशासन की लापरवाही कहा जाये या अनदेखी  इस कोरोना  महामारी में इतनी लाशें दफन की गई हैं जिसमें बहुत सारे कोविड मरीज भी रहे होंगे तेज हवा चलने तथा बारिश होने के कारण लाशें से नजर आने लगी हैं जिसे जानवर खाकर अपना पेट भर रहे यह बहुत शर्मसार कर देने वाली हृदय विदारक घटना है ऐसा क्यों हुआ यह जांच का विषय है इसकी जांच उच्च अधिकारी से कराया जाये तथा लाशों का अंतिम सरकार शासन प्रशासन द्वारा हिंदू रीत रिवाज से कराया जाय सिराज खान ने कहा कि हजारों लाशे मिलना इस बात की गवाही देता है कि करोना से बहुत सारे लोग मारे गये हैं  इससे प्रतीत होता है कि यह सरकार की लापरवाही का नतीजा है सरकार इस मामले को लेकर  असंवेदनशील बनी रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here