अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। (Azamgarh) बुढ़नपुर तहसील के विकासखंड कोयलसा में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गुरुप्रसाद सिंह द्वारा विकासखंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव से संबंधित बूथ से लेकर नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन करने के लिए 10 काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अधिकारी कर्मचारी सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी कर रहे है पंचायत चुनाव के पर्चे की बिक्री चल रही है। 30 मार्च से बीडीसी पद 280 पर्चा बिक्री हो चुका है। वही प्रधान पद के 250 पर्चा बिक्री हुआ। नामांकन पत्र दाखिल करने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए। प्रत्याशियों को पर्चा खरीदने से लेकर नोड्यूज के लिए भी ब्लॉक परिसर में अलग काउंटर चलाए जा रहे हैं। जिस पर वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा इसका भी पालन कराया जा रहा है।