अपने-अपने क्षेत्र में आपदा से हुई जन हानी पीड़ित को दिलाई लाभ एडीएम

0
324

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र। राहत आयुक्त, शासन, लखनऊ  द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में बताया गया कि जिले में वज्रपात, बेमौसम भारी वर्षा, आंधी-तूफान एवं अन्य मौसम संबंधी घटनाओं से प्रत्येक वर्ष अत्यधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है, जिसके रोकथाम व बचाव हेतु प्रदेश में मौसम संबंधित पूर्व चेतावनीयों को सुदृढ़ करने तथा चेतावनियों के प्रभावी तंत्र को विकसित किए जाने हेतु जनपद की *समस्त तहसीलों में 02 जगह पर 10मी0×10मी0 के दो स्थल पर ए0डब्ल्यू0एस0-मौसम पूर्वानुमान उपकरण (एटोमेटिक वेदर स्टेशन) तथा प्रत्येक ब्लॉक में 4-4 ए0आर0जी0 (वर्षा मापी यंत्र) 5मी0×5मी0 के चार स्थल (ऐटोमेटिक रैन गेज) लगाए जाने हेतु निश्चित स्थान का * चिन्हांकन करते हुए उसके *को-ऑर्डिनेट* की सूचना नियत प्रारूप पर उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हैं।
उसी अनुपालन में *अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महोदय की अघ्यक्षता में बुधवार को बैठक आहूत* की गयी जिसमे समस्त संबधित तहसीलदार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त अधिषाशी अधिकारी के साथ बैठक कर निर्देषित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ए0डब्ल्यू0एस0 (एटोमेटिक वेदर स्टेशन) तथा ए0आर0जी0 (।एटोमेटिक रेन गेज) स्थापित किये जाने हेतु निश्चित स्थान का चिन्हांकन करते हुए उसके को-ऑर्डिनेट की सूचना नियत प्रारूप पर तत्काल लौटती डाक से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज, तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज सुशील कुमार, अमित कुमार सरोज ईओ चुर्क, ऋचा यादव ईओ अनपरा, विशाल कुमार नायब तहसीलदार दुद्धी, रजनीश कुमार नायब तहसीलदार ओबरा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here