सरकार के नौ वर्ष पुरा होने पर गिनायी गयी उपलब्धियां

0
133

अवधनामा संवाददाता

मोदी के नेतृत्व मे देश ने नये आयाम को छुआ-मनीष

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ जहां भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को 10 से ज्यादा देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख को दर्शाता है।

यह कहना है पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल का। श्री जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में नगर के गांधीनगर, धर्मशाला रोड, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, रामकोला रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े डॉ देवशरण सिंह, डॉ प्रवीण राय, डॉ दिलीप तुलस्यान, डॉ संजीव सुमन, डॉ सुभाष प्रसाद सहित व्यापारी वर्ग के संदीप अग्रवाल, विष्णु टिबड़ेवाल, सिद्धांत गुप्ता, संजय अग्रवाल, विशाल गोयल सहित आम जनमानस से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां साझा कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी के फ्रांस दौरे में हुए राफेल समझौते पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में अपने स्वर्णिम काल में है। भारत ने शिक्षा, चिकित्सा, खेल विज्ञान सैन्यक्षेत्र, अर्थव्यवस्था, रोजगार, कला, संस्कृत के अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में भी नए आयामों को छुआ है। कार्यक्रम के क्रम में डोर टू डोर अभियान चलाकर पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में सभी को जानकारी देने के साथ 9090902024 मोबाइल संख्या पर मिस कॉल के माध्यम से सरकार को समर्थन देने अपील की। इस दौरान उनके साथ बृजेश शर्मा, शिव मद्धेशिया, अमित तिवारी, आलोक विश्वकर्मा, अनन्त सिंह, नन्हे पाण्डेय, मनीष सिंह, राहुल गुप्ता, सन्तोष चौहान, राजेश जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here