Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homekhushinagarआबान ने रखा मुकद्दस माह ए रमजान का पूरा रोजा

आबान ने रखा मुकद्दस माह ए रमजान का पूरा रोजा

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर निवासी डॉ जमीरुद्दीन का दस वर्षीय बेटा मो. आबान ने मुकद्दस माह ए रमजान का पूरा रोजा रख अपने ईमान को मजबूत बनाया। आबान इस उम्र में एक माह तक भूखे, प्यासे रहकर रोजा तो रखा लेकिन दूसरे बच्चों को भी अगले वर्ष आने वाले रमजान के महीने में रोजा रखने की अपील किया।

आबाओं अजदाद के नक्से कदम पर चलने की कोशिश में दस वर्षीय मो. आबान ने रमजान माह का पूरा रोजा रखा। बता दें कि इस्लाम धर्म में रमजान का महीना हर महीनो से अफजल है। इस माह में हर कोई बुराइयों से बचने, नेक रास्ते पर चलने व अल्लाह का जिक्र करने में लगा रहता है। रमजान का महीना आते ही सबके दिलों में ईमान की रोशनी पैदा हो जाती है। रोजा रखने, नमाज पढ़ने व अल्लाह का जिक्र करने में छोटा बड़ा सब कोई मशगूल रहता है। आबान के बड़े पापा व लक्ष्मीपुर के प्रधान अकमल हुसैन ने बताया कि दस साल की उम्र में आबान पवित्र माह ए रमजान का दूसरे साल भी पूरा रोजा रखा है। इतनी भीषण गर्मी में पूरा रोजा रखना अल्लाह की मर्जी थी नही तो बड़े बड़े लोग रोजा रखने से दूरी बना लिए। बता दें कि इस्लाम धर्म में 8 साल के बच्चे पर नमाज व रोजा फर्ज है। इसको आबान ने पूरे एहतराम के साथ रखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular