कमरौली थाना क्षेत्र के उपकार फीलिंग स्टेशन के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार छात्र को पीछे से टक्कर मार दी। सड़क दुघर्टना में छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बुधवार की सुबह उतेलवा गांव निवासी शब्बीर के पुत्र अरमान साइकिल से औद्योगिक क्षेत्र कठौरा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल जा रहा था। पीछे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन सड़क दुघर्टना में घायल छात्र को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय और बाजारों में सड़क सुरक्षा संकेतों के साथ स्पीड ब्रेकर भी बनवाए जाय।
Also read