Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeEducationकोविड-19 पर रैली, स्लोगन, निबन्ध, पोस्टर पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गयी...

कोविड-19 पर रैली, स्लोगन, निबन्ध, पोस्टर पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गयी आयोजित।

प्रयागराज 07 नवम्बर। हम सबने मिलकर ठाना है, कोरोना को दूर भगाना है। इसी उद्देश्य से सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय जागरूकता प्रचार अभियान के क्रम में आज 07 नवम्बर, 2020 को उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड मम्फोर्डगंज से आयोजित जागरूकता रैली को प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल उ0प्र भारत स्काउट और गाइड के स्वयं सेवक अपने हाथों में “रखे दूर कोरोना बीमारी, मास्क पहनने में ही है समझदारी“ स्लोगन लिखी तख्तियां बैनर, पोस्टर लेकर और नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में उ0प्र भारत स्काउट और गाइड के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर प्रदीप गुप्ता, सहायक निदेशक आरिफ रिज़वी, राम मूरत विश्वकर्मा सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 महेन्द्र देव अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उ0प्र0 द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा से क्षेत्र में उ0प्र भारत स्काउट और गाइड के विभिन्न आयोजनों में योगदान से इन्कार नहीं किया जा सकता और उनके द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जाता रहा है।

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा स्लोगन, निबन्ध, पोस्टर पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल द्वारा प्रतियोगिताओं के प्रदीप कुमार, साकेत कुमार चक्रवर्ती, वैष्णवी विश्वकर्मा, सोनी, सौम्या, बेबी, अमन, इमरान, प्रिन्स वर्मा, रानी, मितुल, अरविन्द, कौस्तुभ, अनन्या आदि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र प्रदान कर ब्यूरो की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने दो गज की दूरी मास्क जरूरी तथा नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई के नियम के पालन पर जोर दिया। उन्होंने मास्क के सही तरीके से प्रयोग किये जाने और छोटे सेनीटाइजर को अपने साथ बाहर जाने पर रखे जाने का भी लोगों से अनुरोध किया।

विभाग के सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि 04 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान के तहत प्रयागराज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सचल प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी के साथ साथ यह भी बताया जा रहा है कि “जब तक दवाई नही ंतब तक ढिलाई नहीं” प्रधानमंत्री के संदेश को ध्यान में रखकर अपनी सुरक्षा के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर ब्यूरो के राम मूरत विश्वकर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर, हैण्डबिल, बैनर के द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आज के स्थापना दिवस समारोह में प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी से भी स्काउट और गाइड के लगभग एक सौ स्वयंसेवकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किये। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगायें और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। कार्यक्रम के दौरान विभाग के योगेन्द्र जादूगर एण्ड पार्टी ने जादू के माध्यम से कोविड-19 से बचने के तरीके बताये। कार्यक्रम के दौरान मदन मोहन शंखधर शिवकरन कोठारी, डाॅ0 अभिषेक मिश्र, सविता मिश्रा, उषा कुशवाहा, प्रीती राजपूत, गौरव शर्मा, वेद भगत, शंकर लाल श्रीवास्तव, हरी लाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के हाथों को सेनीटाइज करते हुए मास्क का वितरण किया गया तथा कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी हैण्डबिल भी वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular