मजबूत बूथ कमेटी होने से जनसमस्याओं के समाधान की लड़ाई होगी आसान- कांग्रेस
अम्बेडकरनगर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष,लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के विचारों को गांव गांव और जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक बूथ पर सक्रिय लोगों को बूथ कमेटी में शामिल किया जाये उक्त बातें संगठन सृजन कोआर्डिनेटर विजय पाण्डेय ने कहीं।
उन्होंने कहा जब बूथ स्तर पर सक्रिय और मजबूत लोगों की कमेटी होगी तो गांवों में आम आदमी और जनहित की लड़ाई को आसानी से लडा जा सकता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा हमारे नेता जननायक राहुल गांधी इस समय बिहार म लोकतंत्र की रक्षा के लिए “मतदाता अधिकार यात्रा” निकाल कर मतदाताओं को उनका हक दिलाने और जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। हमें और आपकों भी सचेत रहने की आवश्यकता है समय समय पर बूथो लगने वाले मतदाता शिविर पर जाकर अपने मतों के परीक्षण करना होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पाल, कपिल देव बारी, राजीव गुप्ता,मो जियाउद्दीन अंसारी, वीरेंद्र गौतम, तारिक़ खान ने कहा बूथ कमेटी से एक व्यक्ति को बी एल ओ नामित किया जायेगा जो मतदाता सूची का समय समय पर आकलन करता रहेगा जो वोट चोरी रोकने में मददगार बनेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक ब्लाक जहांगीरगंज, नगर पंचायत जहांगीरगंज,नगर पंचायत राजे सुल्तानपुर, परमेश्वरपुर, इंदईपुर, मांझा कम्हरिया, में की गयी। बैठक के दौरान गांव में पदमार्च कर जुलूस निकाल कर ग्रामवासियों को “वोट चोरी”से सावधान रहने की सलाह दी और “वोट चोर गद्दी छोड़”के नारे के साथ निकाला जुलूस।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल, ब्लाक अध्यक्ष जहांगीरगंज कपिल देव बारी, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर राजीव गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर मो जियाउद्दीन अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष जहांगीरगंज वीरेंद्र गौतम, नगरपंचायत अध्यक्ष राजेसुलतानपुर तारिक खान, सुरेन्द्र प्रताप यादव,दीपक मिश्र,अशोक सत्यार्थी, नितिन यादव, नवीं रज़ा ,विजई यादव, अजय पासवान,निशा देवी, रवी गौड़ समेत अनेक कांग्रेसजनों ने संबोधित किया।