डबल इंजन की सरकार में बिछ रही सड़को की जाल : मोहन वर्मा

0
262

अवधनामा संवाददाता

सुकरौली क्षेत्र में 96.62 लाख की लागत से 5.6 किमी चार सड़कों का होगा कायाकल्प

हाटा, कुशीनगर। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर डबल इंजन की सरकार में विकास की इबारत लिखी जा रही है।

उक्त बाते हाटा विधायक मोहन वर्मा ने क्षेत्र में 96.62 लाख रुपए की लागत से 5.6 किमी लंबी सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद सीएम योगी और शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है। मेरे प्रयास से विधान सभा क्षेत्र में सड़को की जाल बिछ रही है। डबल इंजन की सरकार में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड सुकरौली में 21 लाख की लागत से पिपरही से विजयीकाफ सम्पर्क मार्ग पर 800 मीटर सड़क, 17.45 लाख की लागत से सुक्खड़ नहर से अकटहा सम्पर्क मार्ग पर 1.100 किमी सड़क, 23.61 लाख की लागत से खागी मुण्डेरा सम्पर्क सम्पर्क मार्ग पर 1.500 किमी सड़क व 34.58 लाख की लागत से हाटा पिपराईच सहजौली चौराहे से सुक्खड़ सम्पर्क मार्ग पर 2.2 किमी विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। स्वीकृति मिलने पर हाटा विधायक मोहन वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, सुनील बंसल, बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह का विशेष आभार प्रकट किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here