उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा

0
395

अवधनामा संवाददाता

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की

मोहम्मदी खीरी – भारत के नए संसद भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर अंबेडकरवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है मोहम्मदी खीरी में भीम आर्मी एवं मिशन जय भीम मिशन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए नवनिर्मित संसद भवन में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की है भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष वीरू गौतम के नेतृत्व में तहसील मोहम्मदी पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौप मिशन जय भीम के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार कनौजिया ने कहा केंद्र बार यूपी सरकार दलित वोटो को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन नवनिर्मित संसद भवन में दलितों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक नहीं लगाई गई उन्होंने कहा जब पुराने संसद भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी थी तो नए संसद भवन में अंबेडकर साहब की प्रतिमा क्यों नहीं लगाई गई इसका केंद्र सरकार जवाब दे भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष वीरू गौतम ने कहा कि उनके ज्ञापन पर कोई गौर नहीं किया गया और नई संसद भवन में अंबेडकर साहब की प्रतिमा नहीं लगाई गई तो पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन छेड़ दिया जाएगा और कार्यकर्ता जनपद बार धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे जिससे उपस्थित रहे वरिष्ठ अंबेडकरवादी उदयवीर आजाद एड प्रताप सिंह एड मुनेंद्र कुमार एड दीपांकर हंस शीलप्रिय गौतम विकास गौतम मनोज भारती अमित कुमार नंद लाल गौतम आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here