Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurउद्योग विभाग के अंतर्गत एम0ओ0यू 0 के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता...

उद्योग विभाग के अंतर्गत एम0ओ0यू 0 के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अवधनामा संवाददाता

बैठक में अनुपस्थित प्राचार्य पॉलिटेक्निक का वेतन रोकने के निर्देश

हमीरपुर। उद्योग विभाग के अंतर्गत मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग/ एमओयू के संबंध में जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आई0टी0आई 0सरीला के प्राचार्य के अक्सर जिला स्तरीय बैठको से अनुपस्थित रहने तथा कार्य में खराब प्रगति के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए, इनका वेतन भी जिलाधिकारी ने पहले से ही रोका रुका हुआ है हालांकि आज की बैठक में ये उपस्थित हुए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान / उसके पश्चात हस्ताक्षर किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निवेशको के प्रोजेक्ट के अंतर्गत भूमि की उपलब्धता देख ली जाय तथा भूमि उपलब्ध होने पर उसका सत्यापन कर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाए। प्रोजेक्ट को किसी भी स्तर पर पेंडिंग न रखा जाय। निवेशकों से संबंधित विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया जाए। जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निवेश को निवेश मित्र पोर्टल से जोड़ा जाए।
ज्ञात हो कि जनपद में 1000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला , डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ,सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह ,जिला कृषि अधिकारी ,एलडीएम संगम मिश्रा, जीएमडीआईसी रवि वर्मा, मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular