लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के ड्रामेटिक्स क्लब ने माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के प्रेरणास्रोत नेतृत्व में एक भव्य नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन सुश्री आफरीन फातिमा ने अपने दल के सहयोग से किया। मार्गदर्शन में संयोजक डॉ. मूसी रज़ा, डॉ. जिया जाफरी, डॉ. हिनादी अकबर तथा छात्र समन्वयक श्री वंश गुप्ता एवं जशनदीप सिंह शामिल रहे।
आयोजित कार्यक्रमों में एड मैड, माइम और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं सम्मिलित रहीं। विद्यार्थियों ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कार्यक्रम एक सच्चे नाट्य महोत्सव का रूप ले लिया, जहां छात्रों ने मिमिक्री, शायरी, कविता, गायन और नृत्य भी प्रस्तुतकिया।
एड मैड प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. अभय कृष्ण एवं डॉ. सैयद असगर हुसैन रिज़वी ने किया।
- प्रथम स्थान सागर श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, अनुराधा, प्रवीण, निकित और प्रिंस ने “खुशबूदार चप्पल” पर प्रस्तुति देकर प्राप्त किया।
- द्वितीय स्थान समीक्षा, तनु, राधिका, अंशिका, रोमा और अरिशा की टीम ने प्राप्त किया।
- तृतीय स्थान वंशिका, अर्पिता, मोहम्मद फर्दीन, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद काशिफ और जया रावत ने हासिल किया।
माइम प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. मुनव्वर हुसैन और डॉ. काज़िम असगर रिज़वी रहे।
- विजेता टीम में वंशिका, जया, अर्पिता, मोहम्मद काशिफ, उम्मे हफ्शा और अज़ीज़ उल्लाह खान शामिल थे।
- द्वितीय स्थान फर्दीन और अभिषेक पाठक ने प्राप्त किया।
अंतिम कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक था, जिसमें जोशीली प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसका मूल्यांकन डॉ. ज़फरुन नक़ी, रज़ा अब्बास हैदरी और डॉ. श्वेता अग्रवाल ने किया।” – प्रथम स्थान मोहम्मद अयान, शाफिन, मुस्कान, आकांक्षा, अल्तमाश, रिज़वान, शाहनवाज़, शिवा और सूर्यान्श ने प्राप्त किया।
- द्वितीय स्थान मोहम्मद आसिफ, सृष्टि, शिप्रा, विशाल, प्रतीक, हमदान, हाशिम और सलमान ने हासिल किया।
- तृतीय स्थान आमिर, अर्चना, पूरवी, अंजू, आयुष, खुशी, अनीकेत और नेहा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, रचनात्मकता बढ़ाने और विश्वविद्यालय में नाट्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अत्यधिक सराहना मिली।