सीबीआई कर्मी बनकर युवक को ठगने वाला टप्पेबाज गिरफ्तार

0
148
अवधनामा संवाददाता
पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की कार्यवाही

ललितपुर। दो माह पहले ललितपुर में पेमेन्ट कलेक्शन करने आये महानगर झांसी के बड़ा बाजार निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व.गोविन्ददास से सीबीआई अधिकारी बताते हुये कलेक्शन के 56 हजार रुपये लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुये एसपी मो.मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन करते हुये जल्द खुलासा करने के निर्देश जारी हुये थे। मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है।
गौरतलब है कि झांसी निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने उन्तीस अगस्त को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पेमेन्ट कलेक्शन करने के लिये झांसी से ललितपुर आये थे और उनके द्वारा दुकानो से कलेक्शन किया हुआ 56 हजार रूपये बैग में था। जब वह जगदीश मार्केट में स्थित अनुराग सिंघई की दुकान पर गये तो दो लोग पीछे से आये और बोले की हम लोग सीबीआई से हैं और अपना कार्ड दिखाकर बैंग को चैक करने लगे जिसमे से एक व्यक्ति ने बैग चैक करते समय उसमे रखे 56 हजार रूपये निकाल लिये थे और भाग गये थे। घटना की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में धारा 379/420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें जिसमें एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, कोतवाली पुलिस व जनपद के अन्य चौकी क्षेत्र के इन्चार्जों को लगाया गया था जिसमें जनपद के सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी। सीसीटीवी कैमरों/सर्विलांस व अन्य धरातलीय सूचना की मदद से घटना से जुडे संदिग्धों की पहचान करायी गयी। साथ ही घटना में संदिग्ध अभियुक्त की पहचान होने पर एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पकड़े गये बदमाश ने पुलिस को बताया कि वह भोपाल के थाना निसादपुरा अंतर्गत अमन कालोनी करौंदाकलां हुजूर का रहने वाला है, उसने अपना नाम अब्बास उर्फ अब्बासी उर्फ अब्बासी रजा पुत्र पिल्लू अली उर्फ लाला ईरानी बताया। बताया कि वह संगठित गिरोह के लिए कार्य करता है और अलग-अलग राज्यों में जाकर कभी पुलिस तो कभी सीबीआई वाले बनकर लोगोंं को ठगते हुये टप्पेबाजी करते हैं। उसने बताया कि उसकी गैंग को ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है। शातिर टप्पेबाज को पकडऩे वाली टीम में निरीक्षक हरिशंकर चंद्र, स्वाट टीम प्रभारी राहुल राठौर, उप निरीक्षक मनोज खान, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, कां.सुशील कुमार, कां.अभिशेष द्विवेदी, कां.अभिताभ, हे.कां.योगेन्द्र चौहान, हे.कां.बृजेन्द्र सिंह, हे.कां.जाहिद अली, हे.कां.शिववीर सिंह, हे.कां.स्वदेश कुमार, हे.कां. शैलेन्द्र आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here