Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeक्षेत्र के विकास का खींचा खाका 27 करोड़ 74 लाख का बजट...

क्षेत्र के विकास का खींचा खाका 27 करोड़ 74 लाख का बजट हुआ पास

बांसी । स्थानीय ब्लॉक आजाद सभागार बांसी में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुआ । क्षेत्र के विकास कार्य के लिए 27 करोड़ 74 लाख का बजट पास हुआ है।इससे क्षेत्र में सड़क और नाली सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र पंचायत की बैठक की ब्लॉक प्रमुख नीलम यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राम किंकड मिश्र ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी सदस्यों के क्षेत्र में कार्य होना चाहिए। जिन विभागों के जिम्मेदार बैठक में नहीं आए, उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाए। सदस्यों को काम दिए जाएं, जिससे उनके ताकत में बढ़ोतरी हो । मजबूत प्रमुख के लिए सदस्यों का मजबूत होना आवश्यक हैं।खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने पिछले वर्ष की कार्रवाई सुनाई। साथ ही इस वित्तीय वर्ष होने वाले विकास कार्य के लिए बजट के बारे में बताया सभी सदस्यों से कार्ययोजना भी मांगी गई।
विकास क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 27 करोड़ 74 लाख रुपये और राज्य व केंद्र वित्त की बजट पर चर्चा किया गया।ग्राम प्रधान राजेश पासवान ने कहा कि तमाम ग्राम पंचायत में आवास के सर्वे मे लापरवाही की जा रही है जबकि लापरवाही नहीं होनी चाहिए.। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा बैठक में ऐजंडा के अनुसार अनुपस्थित लोगों से मांगा जाए जवाब उन्होंने यह अभी कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर जो अधर में लटका हुआ है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराने के साथ  साथ शिक्षा के क्षेत्र व्यापक सुधार हेतु जहाँ दो सौ के लगभग विद्यार्थी उपस्थित रहते हैं वहां पर छात्र एवं छात्राओं के लिए शौचालय स्वच्छ पेयजल हेतु आरो प्लांट तथा लाइब्रेरी स्थापित कराने की माग किये ।इस दौरान बाल विकास विभाग से मंजू चौधरी वन दरोगा राज कपूर, शिक्षा विभाग से सुनील चौधरी, जिला पंचायत सदस्य निर्मला यादव, जल निगम से कमलेश कुमार, शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular