अवधनामा संवाददाता
हैदरगंज- अयोध्या। तारुन बाजार निवासी मिष्ठान भंडार व्यवसायी के 90 वर्षीय पिता को छुट्टा गोवंश ने शौंच के लिए जाते समय सड़क पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया । जानकारी होने पर परिजन बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए । जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई । वहीं परिजन शव घर ले आए । घटना बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे के आसपास की है । तारुन थाना के कस्बें स्थित मिष्ठान भंडार व्यवसाई राघव राम के 90 वर्षीय पिता गौरी शंकर शौंच के लिए जा रहे थे । इसी दौरान एक छुट्टा साड़ ने उनपर हमला कर दिया । बुजुर्ग को सांडों ने कई बार सड़क पर पटकता रहा । इसी बीच लोगों के पहुंचने के बाद बुजुर्ग को अधमरा छोड़ भाग गया । जानकारी होने पर पहुंचे परिजन बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गये । जहां डॉक्टर अभिषेक विश्वास और फार्मासिस्ट आर के वर्मा ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । एंबुलेंस से ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजन शव घर ले आए । दोपहर में 12 बजे के आसपास परिजन सहित रामराज मिश्रा, मनोज, ओमनाथ, राम कुमार, राघव राम, राजेंद्र आदि दर्जनों लोग तारुन चौराहे पर पहुंचकर शव सड़क पर रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । सूचना पर तारुन थाने के उपनिरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी हेड कांस्टेबल विनीत कुमार सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई । लोग पुलिस से उपजिलाधिकारी बीकापुर और खंड विकास अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे । लगभग एक घंटे बाद पहुंचे तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह नायब तहसीलदार रामखेलावन ने मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया । तहसीलदार के समझाने के उपरांत सड़क से हटा कर शव परिजन अपने घर ले गये । मृतक के पुत्र राघव राम ने बताया कि अब तक ओरौनी पाल, रामदीन कोरी, सुधीर सिंह जगत नारायण सिंह सहित बीसों लोगों को दौड़ा कर मार चुका है । जिसकी शिकायत कई बार ब्लॉक, पशु विभाग सहित जिले के अधिकारियों से किया गया । परंतु अभी तक उक्त हिंसक साड़ पकड़ा नहीं गया जबकि ब्लॉक पर काऊ कैचर वाहन भी मौजूद है । एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही हिंसक गोवंश को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दिया गया है । इस सम्बन्ध में कोतवाल तारुन ओमप्रकाश राय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।