अवधनामा संवाददाता
अयोध्या-अंबेडकरनगर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एंड जिला प्रशासन जनपद अम्बेडकर नगर के सहयोग से नशा मुक्त दिवस पर संस्था श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या के तत्वाधान में तहसील चौराहा अकबरपुर से कलेक्ट्रेट सभागार अम्बेडकर नगर तक नशा मुक्ति भारत अभियान जागरूकता रैली निकाली गई।
नशाखोरी की लत जहाँ नवयुवको को असमय अकाल के मुँह में ले जा रही है वहीं गरीबी और निर्धनता को बढ़ावा मिल रहा है नशा करने वालो को यह ज्ञात नहीं होता कि उनका कितना बड़ा नुकसान हो रहा है नशाखोरी से लीवर खराब हो जाता है फेफड़ो की क्षमता घट जाती है. हार्ट अटैक की बीमारियाँ जन्म ले लेती है। अस्थमा एव ब्रोकाइटिस जैसे घातक रोग हो जाते हैं । व्यक्ति को यदि नशा की लत लग जाती है तो सिर्फ वह व्यक्ति नही अपितु पूरे परिवार को कह झेलनी पड़ता है
इसी क्रम में संस्था द्वारा अलग-अलग स्थानों पर संगोष्ठी भी करवाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा।इस मौके पर संस्था सचिव श्रीनारायण पाण्डेय, नशा मुक्ति केन्द्र के प्रबन्धक दिनेश कुमार, डा0 सुरेश कुमार विश्वास, समस्त स्टाप एक भारी संख्या में लोग रैली में भाग लिया।