पर्यावरण को संरक्षित करने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण : राजीव बबेले

0
274

अवधनामा संवाददाता

प्रेस क्लब ने मनाया पर्यावरण दिवस

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में पत्रकार सार्थियों ने पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने-अपने विचारों को रखा और संकल्प लिया कि वह पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जो भी संभव प्रयास होंगे, वह करेंगे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमें जागरूक रहना होगा। कहा कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि कहीं न कहीं प्रकृति के साथ किये जा रहे खिलबाड़ का ही नतीजा हैं। कहा कि हमें कम से कम एक पौधे को अवश्य रोपित करना चाहिए और उसे संरक्षित कर एक वृक्ष बनाकर प्रकृति का श्रंगार करना चाहिए। उन्होंने पत्रकार साथियों से आह्वान कि वह अपने-अपने घरों के बाहर कम से कम एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि वक्त के साथ-साथ आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम सभी जाने-अन्जाने में पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें लोगों को भी जागरूक करना होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने होंगे। इस दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, अमित सोनी, भगवत नारायण श्रोती, संजय नायक झल्लू, प्रवीण राठौर शिब्बू, आकाश ताम्रकार के अलावा अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here