साइबर फ्रॉड कर निकाले गए 39 हजार रुपये खातों में वापस

0
291

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। साइबर फ्राड कर बैंक खातों से निकाले गये 39000 हजार रुपयों को साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया गया।
जनपद बाराबंकी में विभिन्न लोगों से साइबर फ्राड, ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु प्रभारी साइबर सेल को निर्देशित किया गया। साइबर सेल टीम द्वारा शिकायती पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित से पत्राचार कर कुल 3 शिकायतकर्ताओं के रुपयों को उनके एकाउण्ट में वापस कराया गया। आवेदकों में हरिनाथ पुत्र तुलसीराम निवासी अकनपुर थाना कोठी को 20,000 रुपये, पिकल तिवारी पुत्र सोम प्रकाश तिवारी निवासी आवास विकास कॉलोनी को 6,000 रुपये, विरेन्द्र प्रताप पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कस्बा व थाना फतेहपुर को 13000 हजार रुपये मिले।
पुलिस टीम में निरीक्षक विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर सेल मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश यादव मुख्य आरक्षी अनुराग उपाध्याय प्रदेश मुख्य आरक्षी कुलदीप यादव आरक्षी राजन यादव आरक्षी अभिषेक चपराणा आरक्षी गौरव त्रिपाठी शामिल रहे
फ़ोटो न 1

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here