अवधनामा संवाददाता
आम लोगो और श्रद्धालुओं के लिए होगी सुलभ यात्रा
अयोध्या। योगी सरकार अयोध्या में प्रतिदिन संचालित हो रही विकास योजनाओं की कड़ी में एक और योजना का लाभ अयोध्या में रहने वाले आम नागरिकों श्रद्धालुओं और राम भक्तों को मिलेगा योगी सरकार की तरफ से राम नगरी अयोध्या से चलने के लिए 60 बसे देने जा रही है। यह बसें अयोध्या बस स्टॉप है पूरे प्रदेश के अंदर चलेंगी जानकारी देते हुए अयोध्या के बस प्रबंधक विमल रंजन ने बताया कि 2022 में योगी सरकार ने 325 तथा 2023 – 314 बसे हैं जिनमें से खराब हुई 80 बसों की नीलामी कर दी गई है और अब योगी सरकार नई बसें 60 देने जा रही जो उत्तर प्रदेश के अंदर चलेंगे और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सुविधाजनक होंगी। अयोध्या में प्रतिदिन बढ़ रही यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यातायात के साधन को सुलभ बनाने के लिए अब अयोध्या से कई बसें चलेंगी। अयोध्या से विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग बसें चलाएगी जिनका लाभ आम लोगों और यहां आने वाले श्रद्धालु पर्यटकों को मिलेगा ।