अवधनामा संवाददाता
प्रथम चरण में युवा संवाद का पोस्टर जारी, नागरिक कर्तव्य- शत प्रतिशत मतदान की अपील
अयोध्या। सपना फाउंडेशन अयोध्या द्वारा लोकतंत्र में युवाओं के नागरिक कर्तव्यों पर एक युवा संवाद कार्यक्रम स्थानीय होटल के सभागार में किया गया। सहसंयोजक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आज के संवाद में वर्तमान परिदृश्य में लोक तंत्र में युवाओं की भागीदारी और हमारे नागरिक कर्तव्यों पर समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किये और बीस मई को नंद किशोर स्मारक इंटर कालेज सिलोनी मय बाजार में बृहद युवा संवाद कार्यक्रम से पूर्व चार चरणों के प्रथम चरण में आज पोस्टर जारी किया गया और शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया गया। वर्तमान का आयोजन माह के अंत तक किया जाएगा जिसके लिए तैयारियों को पांच चरणों मे पूरा किये जाने का प्रारूप तय किया गया है। प्रथम युवा संवाद में नागरिक कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में समाजसेवी अनूप मल्होत्रा, आरोग्य भारती अवध प्रान्त सहमंत्री एवं सेवाभावी होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, संयोजक बृजेन्द्र दुबे प्रशिक्षिका वंदना पांडेय, अंश जायसवाल, अंशिका सिंह,उषा पाठक, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और अंत मे वृहद कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए नर हो या नारी मतदान सबकी पहली जिम्मेदारी के उद्घोष के साथ संवाद का समापन हुआ।