अवधनामा संवाददाता
गरीब को चाहिए रोटी कपड़ा और मकान नहीं सुन रहे हैं बहरे कान
कानपुर, गरीब को चाहिए रोटी कपड़ा और मकान नहीं सुन रहे हैं बहरे कान, यह कहना वार्ड 52 गीता नगर रावतपुर पार्षद प्रत्याशी सपा उपेंद्र पांडे का कहना है नगर निगम निकाय चुनाव को लेकर नामांकन कराने आए वार्ता के दौरान कहां की समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं सब को एक समान जीने का अधिकार है गरीब हो अमीर हो रिक्शावाला, लेकिन क्षेत्र में गरीबों के लिए शिक्षा का अभाव बहुत कम है वार्ड में एक ऐसा स्कूल हो जिसकी फीस कम हो, बड़े बुजुर्गों के लिए प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य कैंप आयोजन होना चाहिए, समय-समय वार्ड की साफ-सफाई कीटनाशक दवाओं का छिड़काव यह सब जिम्मेदारी क्षेत्रीय पार्षद की होती है लेकिन दुर्भाग्य है कि जनता के लिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया जनता के हित की लड़ाई लड़ने के लिए नामांकन करा लिया है अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र में विकास होगा! कार्तिकेय शुक्ला, गोलू यादव किसने दीक्षित डॉक्टर, आनंद झा, अनुराग दिक्षित आदि लोग उपस्थित हुए!