कहा- शहर को मिले और बड़ा एयरपोर्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हवाईअड्डे के विस्तार की पुरजोर वकालत की ताकि क्षेत्र को सीधा और निर्बाध संपर्क मुहैया कराया जा सके। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह के साथ पहली दिल्ली-धर्मशाला इंडिगो उड़ान को हरी झंडी दिखाकर यह मांग की।
छोटे हवाई अड्डे बड़े विमानों को संभालने में असमर्थ: अनुराग ठाकुर
ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल जाने वाले यात्रियों को दिल्ली के माध्यम से जाना पड़ता है और फिर कनेक्टिंग उड़ानों में सवार होना पड़ता है क्योंकि राज्य के छोटे हवाई अड्डे बड़े विमानों को संभालने में असमर्थ हैं। सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहले से ही रनवे की लंबाई 1,376 मीटर से बढ़ाकर 1,900 मीटर करने के लिए दो चरण के विस्तार की योजना पर काम कर रहा है ताकि टर्बोप्रॉप विमान संचालन कर सकें।
वर्तमान में, धर्मशाला हवाई अड्डे से संचालित होने वाले टर्बोप्रॉप विमानों को पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति नहीं है। सिंधिया ने कहा कि विस्तार योजना के दूसरे चरण में हवाईअड्डे पर बोइंग 737 और एयरबस ए320 को उतारने के विजन को साकार करने के लिए रनवे को 3,110 मीटर तक और लंबा करना शामिल होगा।
प्रदेश की आधी आबादी को मिलेगा लाभ
ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला हवाई अड्डा प्रदेश के पांच जिलों को जोड़ता है और प्रदेश की आधी आबादी को इसका सीधा लाभ मिलता है। इंडिगो एयरलाइन दिल्ली से धर्मशाला के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करेगी, जिससे एयरलाइंस की दैनिक उड़ानों की संख्या 1795 हो जाएगी और यह प्रस्थान के मामले में दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी।