योगी सरकार आश्रम पद्धति स्कूलों को कर रही सुविधाओं से लैस

0
172

अवधनामा संवाददाता

नवोदय की तर्ज पर मिलती है आश्रम पद्धति स्कूलों में बच्चों को शिक्षा

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में योगी सरकार आश्रम नवोदय की तर्ज पर बच्चों को दे रही हैं शिक्षा विद्यालय में बच्चों को हर तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीन राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेजों में मुफ्त दाखिला प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। मसौधा ब्लाक के बरवां,मिल्कीपुर के हाजीपुर बरसेंडी व मिल्कीपुर के मऊ घनशयाम संबंधित स्कूलों में कक्षा एक, छह, नौ और ग्यारह में प्रवेश लिया जाएगा।
बता दे कि मसौधा ब्लाक के बरवां में संचालित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति के मौजूदा प्रधानाचार्य आशीष ने बताया कि विद्यालय की कुल आवसीय छात्र क्षमता 280 है। लेकिन प्रवेश 400 बच्चो का लिया जाता हैं।1996 में प्राथमिक से शुरू हुआ ये विद्यालय 2008 में कक्षा 9 से 12 तक शुरू किया गया। यहां विज्ञान व कला वर्ग के छात्र अध्ययन करते है। विद्यालय में एक स्थायी प्रधानचार्य के अतिरिक्त 10 अन्य टीचर संविदा पर सेवा दे रहे है। जिसमे 6 महिला टीचर शामिल है। इसी प्रकार अन्य स्टाफ भी संविदा पर काम कर रहे है। मुख्य विद्यालय भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बन रही दूसरी बिल्डिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी जिसके बाद इस विद्यालय की कुल आवसीय छात्र क्षमता 490 पूर्ण हो जाएगी। बता दे कि 2019 में नई बिल्डिंग में एक प्रधानाचार्य आवास टाइप 1 व ट्रांजिट भवन का निर्माण शुरू हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ सहकारी लिमिटेड को सौंपा था। जिसकी कुल लागत लगभग 312.09 लाख बोर्ड पर लिखी गयी है। जल्द ही कार्य पूर्ण करके इसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा। आश्रम पद्धति विद्यालयों में नवोदय विद्यालयों की तरह कक्षा छह से कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जाती है। इन विद्यालयों में 85 प्रतिशत छात्र ग्रामीण व 15 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से चयनित किये जाते हैं। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्रत्येक कक्षा में 35-35 छात्रों के दो सेक्शन संचालित होते हैं हर विद्यालय की कुल छात्र संख्या 490 होती है।जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि संबंधित कालेजों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 फीसद अनुसूचित जाति, 25 फीसद पिछड़ा वर्ग तथा 15 फीसद सामान्य जाति के छात्रों को मुफ्त दाखिला दिया जाएगा। विभाग की ओर से छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, भोजन, वस्त्र तथा छात्रावास सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया की समाज कल्याण विभाग द्वारा ये सभी विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध है। मिल्कीपुर के मुगिसपुर में बालिकाओं के एक नए विद्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है उम्मीद है कि नए सत्र से उसमें भी प्रवेश शुरू हो जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here