बाराबंकी। प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद गुरुवार को पहली बार बाराबंकी पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।
नगर पालिका सभागार में आयोजित अमृत काल बजट पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट अगले 25 वर्षो में भारत को एक विकसित देश बनाने की नींव रखने वाला है। अमृत काल का यह पहला बजट सप्तऋषि के समान देश का ही नहीं विश्व का मार्गदर्शन करेगा तथा आकांक्षी भारत के लक्ष्यों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस बजट का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश और उसके नागरिकों को मिलेगा।
प्रभारी मंत्री ने बजट की खूबियां गिनाते हुए कहा कि यह समावेशी विकास और अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के साथ भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला बजट है। उन्होंने बताया कि बजट में मुफ्त राशन व्यवस्था को एक वर्ष बढ़ाए जाने से प्रदेश के 15 करोड़ जरूरतमंदों को फायदा होगा।उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में आय सीमा बढ़ाए जाने,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रुपए के आवंटन से चार लाख और लोगों को मकान उपलब्ध कराने एवम कृषि ऋण के लिए बजट में 20 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था किए जाने को ऐतिहासिक बताया। कहा मोटे अनाज को ग्लोबल बनाए जाने के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली के निकट नोएडा का विकास किया गया ठीक उसी तर्ज पर प्रदेश की राजधानी के निकट बाराबंकी का भी विकास होगा। खाद्य एवम रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा केंद्रीय बजट भारत की आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है जिसमे किसान, मध्यमवर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा समाहित है।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया। संचालन प्रमोद तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विद्यालय शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, अजीत प्रताप सिंह, संतोष सिंह, शशि श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह, बृजेश रावत, शील रत्न मिहिर, विष्णु प्रभाकर वर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवम् प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।