Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय युवा दिवस पर नेयुके के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेयुके के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकनन्द जी के जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस व सप्ताह समारोह के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में केंद्र कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर कृतित्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा तैयार करते हुए, सम्बंधित राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रमों में विजेता टीम व उपविजेता टीम तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के साथ 19 जनवरी कार्यक्रम के समापन समारोह में लोगों को आमंत्रित किया गया, जिससे उन्हें पुरस्कृत किया जा सके।
इस दौरान यूनिसेफ के प्रतिनिधि अमित शर्मा ने उपस्थित टीम के सदस्यों का अभिमुखीकरण विशेष टीकाकरण पख़वाडे के लिये किया गया। डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा द्वारा युवाओ को 12 जानलेवा बीमारियों से बचवा के टीकों के विषय मे जानकारी देते हुए कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए अपील की गयी।
इस अवसर पर सत्यानन्द त्रिपाठी, प्रीति उपाध्याय आकांक्षा पाठक, किशनपाल मौर्य, राम रतन, धीरज पांडे, आनंद वर्मा, सनोज यादव, रामायण यादव, ओंकार नाथ मिश्र ,राजबली आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular