अवधनामा संवाददाता
सलेमगढ़ में एसआरडी पब्लिक स्कूल का मना छठवां वार्षिकोत्सव
तरयासुजान, कुशीनगर। हर व्यक्ति के लिए शिक्षा आज के परिवेश में महत्वपूर्ण है। तभी हमारा और आपका विकास सम्भव है। नहीं तो विना शिक्षा के हम अधूरे रह जाएगा। और आने वालीं पीढ़ी का विकास रुक जाएगा। इस लिए हम सभी को शिक्षित होना आज के परिवेश में आवश्यक है।तभी हम आगे के तरफ बढ़ेंगे।
उक्त बातें सलेमगढ़ बजार में स्थित एसआरडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमकुहीराज विधानसभा के विधायक डॉ असिम कुमार राय ने सामरोह को सम्बोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाह ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इसके लिए हम सभी अभिभावकों को आगे आना पड़ेगा तभी शिक्षा का विकास होगा। एसएमडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीमती नीभा तिवारी ने कहा बच्चे देश के भविष्य है इन्हें उत्साहीत करने जरुरत है तभी शिक्षा आगे की तरफ बढ़ेगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता है।इस लिए शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान शिक्षक का होता है।जो बच्चों को शिक्षित करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जो काफी मनमोहक रहा जो उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान अशोक श्रीवास्तव, धमेन्द्र पाण्डेय, अजय मुखिया, सतेन्द्र चौहान, पियूष प्रकाश, रमेशचंद्र, राजेश यादव, सचिन शाह, विवेक कुशवाह, अन्नु वर्बा, पल्लवी पटेल, आकृति श्रीवास्तव, सुनिधि मिश्रा, नीलम जयसवाल, श्वेता रावत, ओमप्रकाश सिंह, वृजभूषण सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।