अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों और लाभार्थियों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी
बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
हमीरपुर : विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की निगरानी अब सहयोग एप के माध्यम से होगी। जनपद के एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र का इस एप में ब्योरा दर्ज होगा। कहीं से भी एक क्लिक करने पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की गतिविधियों का ब्योरा सामने आ जाएगा। जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविकाओं को दो दिनों तक इस एप के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अगले माह नए साल से इस एप की शुरुआत हो जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सहयोग एप का क्रियान्वयन शुरू होने वाला है। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं को दो दिनों तक इस एप का प्रशिक्षण दिया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी सरीला योगेंद्र कुमार दुबे और यूपीटीएसयू के डीएससीओ संदीप चौधरी ने एप से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी दी। संदीप ने बताया कि इस एप में एक चेक लिस्ट होगी, उसी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा। केंद्रों की निरीक्षण आख्या, पोषाहार की स्थिति, केंद्रों से जुड़े लाभार्थियों का फीडबैक सहित कई बिंदुओं पर जानकारी देनी होगी। इस एप से आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और कहीं से भी एक क्लिक करने पर जनपद के समस्त केंद्रों में संपादित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इससे व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण में यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की और इस एप के माध्यम से कैसे कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जाए, इस विषय में जानकारी दी। उन्होंने 12 मिनट की एक फिल्म के माध्यम से भी परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर सीडीपीओ रामेश्वर पाल, ममता मिश्रा, मुख्य सेविका शशि प्रभा, पोषण अभियान के जिला समन्वयक आशीष कुमार, जिला प्रोजेक्ट एसोसिएट अभिषेक कुमार, ब्लाक कोआर्डिनेटर मौदहा शरीफुद्दीन, मुस्करा अनुज सक्सेना, राठ के पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।