विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हित चिंतक अभियान का हुआ समापन

0
36

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद के प्रत्येक तीसरे वर्ष आयोजित किए जाने वाले हित चिंतक अभियान, जिसका शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय जी ने 6 नवंबर को रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर किया था, उसका भव्य समापन 20 नवंबर को क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र भाई साहब ने अयोध्या धाम के अनेक गणमान्य व्यक्तियों को हित चिंतक बनाकर किया। अयोध्या के महान संत एवं श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास को हित चिंतक बनाकर संतों का आशीर्वाद लेने का जो क्रम प्रातः काल से शुरू हुआ वह तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी को हित चिंतक बनाकर पूर्ण हुआ। राम वल्लभा कुंज में अधिकारी राजकुमार दास ने क्षेत्र संगठन मंत्री और उनके साथ आए विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को रामनामी से सम्मानित करते हुए अभियान के भव्य समापन की सफलता का आशीर्वाद देकर प्रसाद ग्रहण करवाया। स्वर्गीय ठाकुर गुरुदत्त सिंह के पौत्र शक्ति सिंह, रमा शरण अवस्थी, रमेश वर्मा, श्री नारायण मिश्रा एवं जयराम मोटवानी आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने क्षेत्र संगठन मंत्री को हित चिंतक अभियान की पूर्णता में सहयोग दिया। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह जो इस अभियान के प्रथम हित चिंतक थे उन्होंने कॉलेज के अनेक प्रवक्ताओं को हितचिंतक बनवा कर सहयोग किया। महानगर मंत्री विवेक शुक्ला ने इस अभियान में हित चिंतक बनने वाले जनपद के सभी सम्मानित हित चिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर की कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक पखवाड़े तक चले इस हित चिंतक अभियान को भव्यता प्रदान करने में संगठन मंत्री मोहित, विजय कुमार सिंह बंटी, महानगर मंत्री विवेक शुक्ला, कौशिक प्रमाणिक दादा, अरुण मिश्रा, डॉक्टर प्रमोद कुमार वर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, राजवीर एवं शिव कुमार मौर्य का योगदान सराहनीय रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here