अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकरनगर घाघरा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि से आलापुर तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पूर्वी छोर पर स्थित बाढ़ की चपेट से ग्रसित गांव आराजी देवारा माझा कम्हरिया मुबारकपुर पिकार कारिया लोनिया का पुरा में एडीएम वैभव शर्मा व तहसीलदार सुनील कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
आपको बताते चलें कि प्रशासन द्वारा वितरित सामग्री के राहत पैकेटों में आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, अरहर दाल 2 किग्रा, नमक 2 किग्रा, हल्दी 500 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, मसाला 250 ग्राम, रिफाइन्ड तेल 1 किग्रा, भुना चना 2 किग्रा, गुड 1 किग्रा, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस 1 पैकेट, मोमबत्ती 1 पैकेट, नहाने का साबुन 2, लाई 5 किलो और 10 किलो आलू शामिल है। इस दौरान एडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे। सफाई कर्मचारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ शरणालय, चिकित्सा सुविधा, पशुओं का इलाज, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान का छिड़काव आदि कराने का निर्देश दिया गया है।
Also read