मॉरीशस के राष्ट्रपति,उप प्रधानमंत्री ने इटावा के विवेक यादव को किया सम्मानित

0
74
अवधनामा संवाददाता
विवेक ने सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
इटावा। मॉरीशस सरकार के राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री ने इटावा के एस एम जी आई ग्रुप और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ०विवेक यादव को सम्मानित किया है।
मॉरीशस सरकार और इंटेलीजेंट माइंड्स ज्यूरी द्वारा डॉ.विवेक यादव का नाम भारत वर्ष के पिछड़े इलाकों में तकनीकी,व्यावसायिक,रोजगार परक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में किये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए  चुना था।
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन व उप प्रधानमंत्री लीला देवी दूकुन लुचुमुन द्वारा उन्हे विश्व हिंदी सचिवालय, पोर्ट लुईस,मॉरीशस में पुरुस्कृत कर सम्मानित किया।लुचमुन मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री के अलावा मॉरीशस की केंद्रीय शिक्षा,विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा की मंत्री भी हैं।इस अवसर पर मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू और भारत की मारीशस में उच्चायुक्त के.नंदनी सिंगला भी इस समारोह में मौजूद रहीं।इस पुरुस्कार समारोह में विभिन्न देशों के 40 लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की नामचीन शैक्षिक हस्ती डॉ०विवेक यादव स्वयं बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं।उन्हें मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में साथ अक्तूबर को एक समारोह में सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि इटावा,उप्र सहित मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के अति पिछड़े इलाकों में तकनीकी,व्यावसायिक, रोजगार परक और गुणवत्तापरक शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके विशिष्ट योगदान व प्रयासों की चर्चा शिक्षा जगत में दूर-दूर तक होती है।उनके अलावा गुजरात सरकार के सचिव,प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा डॉ.विनोद राव (IAS) को भी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया Iडॉ०विवेक यादव ने इस सम्मान का श्रेय अपने स्व माता पिता को देते कहा है कि उनको आज जो भी उन्हें पुरुस्कार और सम्मान मिल रहा है वो सब अपने माता पिता द्वारा सिखाये गये संस्कार और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा मिला है।यह सम्मान भी उसी की ही देन है।उन की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों व शिक्षाविदों ने खुशी जताते बधाई दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here