Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeकॉलोनाईजर सभासद ने हथियारबंद बदमाशों के साथ बुलडोजर से दीवार तोड़कर की...

कॉलोनाईजर सभासद ने हथियारबंद बदमाशों के साथ बुलडोजर से दीवार तोड़कर की फायरिंग

 

अवधनामा संवाददाता

दीवार तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों पर ईटों से भी किया हमला

हमले में दो घायल, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

सहारनपुर। देर रात एक कॉलोनाइजर सभासद ने दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों के साथ पहले तो नाजायज तरीके से एक रास्ते की दीवार को बुलडोजर से तोड़कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। बाद में विरोध कर रहे कॉलोनीवासियों को आतंकित करने के लिए ना सिर्फ उन पर ईंटों से हमला किया, बल्कि कई राउंड फायर भी किये। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ, तहसीलदार आदि ने लोगों से घटना की जानकारी ली और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ दीवार को पूर्ववत बनाने की बात कही।

बता दें कि एक ओर जहां प्रदेश में भू-माफियाओं पर योगी का बुलडोजर दनदना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ दबंग बुलडोजर व हथियारों के बल पर जमीन हथियाने का प्रयास करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला नकुड़ क्षेत्र की पाश कालोनी चंद्र विहार का सामने आया है। आरोप है कि शनिवार की रात 1.30 बजे के करीब पालिका नकुड़ के सभासद एवं कॉलोनाइजर देवकुमार त्यागी अपने दो दर्जन के करीब हथियारबंद साथियों के साथ खेतों के रास्ते बुलडोजर लेकर चंद्र विहार कॉलोनी की दीवार के दूसरी ओर पहुंचे और नाजायज तरीके से बुलडोजर द्वारा उस दीवार को गिरा दिया, जो उनकी भूमि से सटी हुई है। बताया जाता है कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे रणधीर चौहान, भाजपा नेता अंकित गोयल, प्रदीप जिंदल, सरस गोयल, अजय सिंह, विकास शर्मा, इकबाल सिंह आदि ने दीवार तोड़ने का विरोध किया, तो देवकुमार त्यागी के साथ आए बदमाशों ने उन पर ईंटों से हमला बोल दिया और वे बुलडोजर चालक को पकड़ने के लिए तोड़ी गई दीवार की ओर चले, तो आरोपियों ने उन पर करीब 5 राउंड फायर किए। इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में रणधीर चौहान और भाजपा नेता अंकित गोयल ईंट लगने से घायल हो गए। वहीं शाम होते होते अरविंद राणा, प्रदीप जिंदल, सरस गोयल, पंकज जैन, रणधीर सिंह चौहान, अंकित गोयल, राकेश गुप्ता, कृष्णपाल सिंह, धीरज सिंघल, पंकज शर्मा, प्रदीप मित्तल, विकास शर्मा, इकबाल सिंह, अरविंद गर्ग, संदीप गर्ग, ऋषिपाल प्रजापति, अश्वनी मित्तल, जितेंद्र सैनी, अमित शर्मा, श्याम सुंदर, विक्रम सिंह आदि आरोपियों के विरुद्ध तहरीर लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार का कहना है कि नामजद एक आरोपी विपिन पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी देव कुमार त्यागी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना में आरोपियों के विरुद्ध 307 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

सूचना के बाद अलसुबह कस्बा इंचार्ज देवेश कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी देव कुमार त्यागी का बचाव करने लगे, जिस पर भाजपा नेता शिव कुमार गुप्ता, अंकित गोयल आदि की उनसे जमकर कहासुनी हुई और लोगों का बढ़ता आक्रोश देखकर दरोगा ने मौके से दुम दबाकर भागना ही उचित समझा। वहीं एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह पुंडीर, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी के बड़े भाई एवं भाजपा नेता विकेश चौधरी, मनीष रणदेई आदि भी मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर नरेश कुमार से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सोशल मीडिया पर खबर चलने और क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी व भाजपा नेता शिव कुमार गुप्ता द्वारा एसएसपी से घटना की बाबत बातचीत करने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और एसएसपी डॉ0 विपिन टाडा के निर्देश पर एसपी देहात सूरज राय ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी वासियों से घटना की बाबत जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular