अवधनामा संवाददाता
पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित बैठे धरने पर अपनी जान को बताया खतरा
बाराबंकी। भाजपा के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के अनुसार तिरंगा यात्रा की आड में देश के गद्दार देश विरोधी गतिविधियां करने में नहीं चूकते है। पहले तो हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति दिखाते हैं और बाद में फिर अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन करने लगते हैं। ताजा मामला जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ नगर पंचायत से जुड़ा है। जहां पर तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ देश के असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वही वीडियो में तिरंगा यात्रा के साथ साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद है। कुछ दिन पहले तिरंगा यात्रा कस्बे के ही एक सभासद के द्वारा निकाली गई थी। जिसमें कुछ लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा तो कुछ लोगों के हाथों में हरा झंडा दिखाई दे रहा था। इसी बीच कुछ लोग देश विरोधी नारे भी लगा रहे थे। वही मौजूद एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र के कुछ हिंदू संगठन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित रैली में मौजूद देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। उसके बाद मुकदमा आईपीसी 153बी के अंतर्गत दर्ज कर दिया है । इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहा कई थानों की पुलिस तैनात रही तो वही क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद देखते ही देखते हैदर गढ़ के उप जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सुंदरलाल दीक्षित सुनील सिंह को समझाने में लगे रहे लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार से समझौता होता नहीं दिखाई दिया
सुंदरलाल दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से किया बात:-
सुंदरलाल दीक्षित ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से बातचीत करते हुए वीडियो में कैद हुए बता दें कि क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ के फोन से सुंदरलाल दीक्षित ने वार्ता की वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आपको मौके पर आना है लेकिन समय की व्यस्तता होने के चलते पुलिस अधीक्षक वहां आने में असमर्थ बताया सुंदरलाल दीक्षित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है।
Also read