जिलाधिकारी ने मोहर्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक  दिए निर्देश

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज :  जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मोहर्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि संवदेनशील स्थलों का विशेष रूप से भ्रमण करते हुए वहां पर सतत् निगरानी बनाये रखी जाये। जिलाधिकारी ने ताजिया निकलने वाले मार्गों का विशेष रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को त्यौहार रजिस्टर का नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एस0पी0 गंगापार एवं यमुनापार, एस0पी0 सिटी, अपर जिलाधिकारी नगर, प्रशासन सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here