अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। सिने स्टार, फैशन डिजाइनर और वल्र्ड वाइल्ड फोटोग्राफर मनु पुरवार ने कहा कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए आत्मविश्वास, जुनून और धैर्य जरूरी है क्योंकि एक अच्छे कलाकार के लिए यह तीनों चीजें उसमें होना सबसे जरूरी है, तभी एक्टर बुलंदियों तक पहुंच सकता है और लंबे समय तक टिका रहता है। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड गेम फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है जो मई के अंतिम हफ्ते में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में कुछ समय परिवार के साथ बिताने के लिए मुंबई से प्रयागराज आया हूं।
सिने स्टार मनु पुरवार प्रयागराज कटरा चैराहे के माधव कुंज अपार्टमेंट में रहते हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज और उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्व विधालय से हुई है। उन्होंने अभी तक लाइव इन कैमरा, राब्ता, मिस्टर डान सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। मनु पुरवार ने बताया कि वह एक्टिंग के साथ फैशन डिजाइनर और वल्र्ड वाइड फोटोग्राफर भी हैं। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और फैशन डिजाइनर सरोज खान के साथ भी काम किया है। अभिनय पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल के युवा जो फिल्मी जगत या रंगमंच से जुड़ना चाहते हैं या जुड़े हैं उनमें एक अच्छा अभिनेता बनने के गुण होते हैं लेकिन सबसे बड़ी कमी उनमें होती है कि वह आत्मविश्वास, जुनून और धैर्य से सफलता का इंतजार नहीं करते हैं जबकि फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड और बॉलीवुड का कोई भी एक्टर लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद बुलंदियों तक पहुंचता है।
एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग और वल्र्ड फोटोग्राफी बेहतर तरीके से लंबे समय तक किया जिसका आज उनको लाभ मिल रहा है। मनु पुरवार ने बताया कि उनकी नई ब्लाइंड गेम फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। वह संभवत मई माह के अगले हफ्ते तक रिलीज होगी जिसमें उन्होंने लीड रोल किया है इसमें भी कई सीनियर एक्टर और अभिनेत्रियां सहित अन्य कलाकार हैं।