गोल्डन कार्ड की प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

0
160

District Magistrate expressed displeasure over lack of progress of Golden Card

अवधनामा संवाददाता

कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया संबोधित

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 5466 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 18-44 आयुवर्ग के 3870 तथा 45 वर्ष से ऊपर के 1596 व्यक्ति शामिल हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि टीकाकरण सेंटरों पर जितनी भी डोज प्राप्त हो रही है, सभी का उपयोग करें, किसी भी दशा में वैक्सीन का वेस्टेज रोकें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड की कम प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की व्यवस्था की जाये, साथ ही सभी एमओआईसी गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु त्वरित गति से कार्य करें। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखौरा में अवैध धन वसूली की शिकायत संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण में दोषी कर्मचारी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही कर अवगत करायें। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में विद्युत कटौती एवं फाल्ट की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि.विद्युत को शीघ्रता के साथ समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये। पेयजलापूर्ति की समीक्षा में अधि.अभि.जल संस्थान द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति सामान्य है, तालबेहट में भी आपूर्ति सामान्य कर ली गई है। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीएचसी, पीएचसी उपकेन्द्र में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई की जानकारी ली तथा सभी एमओआईसी को इस सम्बंध में सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मड़ावरा के एमओआईसी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण हेतु आने वाले सभी लोग मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गली-मोहल्लों में ब्लीचिंग/कीटाणुनाशक का छिड़काव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, सीएमओ डा.जी.पी.शुक्ला, सीएमएस (पुरुष) डा.राजेन्द्र प्रसाद, सीएमएस (महिला) डा.हरेंद्र सिंह चौहान, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, ईओ नपा, डीडी कृषि सन्तोष कुमार सविता, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here