अवधनामा संवाददाता
भटनी देवरिया (Bhatni Devariya) आज भटनी मार्केट की स्थिति इतनी बेकाबु है कि एक दुकान ऐसा है ।जिसके पिछे दुकान बन्द कर के लोगों को अन्दर बिठाकर एक के ऊपर ऊपर लोग चढ़कर कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं दुकानदार इतना पैसा कमाने में मसगुल है कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के एक कमरे में बीस से पचास लोगों को बिठाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं वहीं भटनी पुलीस का एक जवान मात्र एक जवान गौड़ जो मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते नजर आते हैं जब सब्जी मंडी से आगे जाते हैं तो सब्जी मंडी के तरफ कि दुकानें खुल जाती है जब ढाले से इधर मार्केट के तरफ आते हैं तो उधर की दुकानें खुल जाती है आखीर इस लाकडाउन से फायदा क्या है क्यूं न भटनी थाना के अंतर्गत आने वाले वाले सभी मार्केट को खोल दिया जाय अगर भटनी पुलिस इस लाकडाउन को सफल बनाने में सफल नहीं हो पा रही है तो पुलिस अधीक्षक देवरिया से अपिल है कि इस महामारी को रोकने के लिए कठोरतम कदम उठाने होंगे नहीं तो भटनी को बुहान बनने से कोई नहीं रोक सकता दुकानदार माल कमाने लगे हैं लोग इस शादी के मौसम में जान जोखिम में डालकर बाजार बाजार दौड़ रहे हैं प्रशासन शकत् हो नहीं तो एक सिपाही के भरोसे भटनी का भला सम्भव नहीं है
Also read