अवधनामा संवाददाता
कोरोना से निपटने के लिए हो टास्क फाॅर्स का निर्माण
प्रयागराज : (Prayagraj) समाजवादी पार्टी नेता डॉ ऋचा सिंह ने सरकार से मांग किया है की कोरोना से लड़ने के लिए टास्क फाॅर्स का निर्माण होना चाहिए जिससे ट्रेसिंग , ट्रीटमेंट जल्दी हो .
डॉ ऋचा के अनुसार इतिहास गवाह है कि राष्ट्रीय आपदाओं का मुकाबला हमेशा समूचे देश ने मिलकर किया है।bआज कोविड-19 जैसी प्राण घातक महामारी/मेडिकल एमरजेंसी जैसे हालात का मुकाबला अहंकार वश सरकार अकेले करना चाहती है और परिणाम सामने हैं। पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है, लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए आत्मनिर्भर प्रयासों में जुट हुए हैं और सरकारी तंत्र पर से जनता का ही नहीं सरकार के जन प्रतिनिधियों का भी भरोसा पूरी तरह से टूट चुका है।
डॉ ऋचा के अनुसार इस आपदा से लड़ने के अब आवश्यकता है की सरकार अपने दंभ को पीछे रख जन और राष्ट्र हित में समूचे विपक्ष, सभी गैर सरकारी संस्थाओं और जितने भी वॉलंटरी ग्रुप्स हैं उनको आमंत्रित करें,
एक टास्क फोर्स का निर्माण करें , और आपदा का मुकाबला एक सामूहिक स्ट्रेटजी के तहत करें यही राष्ट्र हित में है यही देश हित में है और यही मानवता के हित में है।
विदित हो की सपा नेता ऋचा सिंह कोरोना काल में लोगों के लगातार मदद के लिए आगे आती रही हैं और सरकार से उनकी सुविधा की मांग करते हुए सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लती रही हैं .
संपन्न हुए पंचायत चुनाव में डॉ ऋचा सिंह ने सब्भी जीते हुए प्रत्याशियों को जीत की बधाई दिया और कहा की जिस तरह से प्रयागराज और प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं उससे लगता है की 2022 में बीजेपी सरकार का जाना तय है है .