24 घंटे में मिले सर्वाधिक 2416 नए संक्रमित, 14 लोगों की मौत

0
107

2416 new infected, 24 dead in 14 hours

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज। (Prayagraj) कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। रविवार को भी 2416 नए संक्रमित मिले और 14 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, राहत वाली बात यह भी रही कि संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले रविवार को महज 20 ज्यादा रही। शनिवार को 2436 मरीज मिले थे। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय के मुताबिक रविवार को कुल 1201 लोग संक्रमण मुक्त हुए।
डॉ. सहाय ने बताया कि रविवार को कुल 9120 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें 2416 लोग संक्रमित मिले। इनमें से अधिकतर लोग होम आइसोलेशन में हैं। दो सौ से अधिक लोगों को बेड की जरूरत है। अस्पतालों में जगह न होने से सभी को वेटिंग में रखा गया है। बेड खाली होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मरीजों को भर्ती कराने को कह रहा है। उधर, कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से एसआरएन, बेली, रेलवे, यूनाईटेड सहित कई अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं।
मरीज बेड का इंतजार कर रहे हैं। कुछ मरीज अस्पतालों के बाहर एंबुलेंसों में भी घंटों पड़े कराह रहे हैं। जब अस्पतालों में बेड की व्यवस्था हो रही है तब वे अंदर जा पा रहे हैं। एसआरएन, बेली दोनों अस्पतालों में वेटिंग की हालत बनी हुई है। रविवार को यहां से 56 मरीजों की छुट्टी भी की गई। इसके अलावा 1145 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया।

जिला जज, अपर जिला जज, इनकमटैक्स कमिश्नर सहित कई संक्रमित
 प्रयागराज। रविवार को संक्रमित होने वालों में जिला जज, अपर जिला जज, इनकम टैक्स कमिश्नर, एयरपोर्ट के एजीएम, मऊआइमा और सैदाबाद सीएचसी की आशा, नारीबारी और सैदाबाद के ग्राम प्रधान, इफ्को फूलपुर का इंजीनियर, हाईकोर्ट के अधिवक्ता, मेजा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का बाबू, सोरांव, चाका, करछना, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, एनटीपीसी मेजा के सीनियर मैनेजर, ट्रेजरी ऑफिसर, रेलवे का लोकोपायलट, होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट, एजी ऑफिस के एएओ, हाईकोर्ट के बेंच सेक्रेटेरी, जल निगम के सेवानिवृत्त इंजीनियर, कामर्शियल टैक्स ऑफिसर, कोरांव के विकलांग ऑफिसर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय मांडा के शिक्षक, नैनी जेल के अधीक्षक, राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर तथा ग्रामीण बैंक के मैनेजर शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here