
अवधनामा संवाददता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur / Kheri) पलिया कलां आँखे मानव शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं, आंखों की स्वछता व देखरेख नियमित होनी चाहिये, आद्र् वातावरण, विभिन्न एवं जीवाणुओ द्वारा फैलने वाले संक्रामक नेत्र रोगोँ अथवा दृष्टि दोषों में रोगी द्वारा बेटी गयी लापरवाही आगे चलकर आंखों की गम्भीर बीमारियों का रूप लेती है , इसलिये आँखों की छोटी सी दिखने वाली समस्याओं को नजरअंदाज न करें बल्कि यथाशीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ से चिकित्सा परामर्श लें उक्त उदगार लखीमपुरखीरी के उमाप्रभा नेत्रालय के संस्थापक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 पुनीत मिश्रा में आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय व अग्रवाल हॉस्पिटल पलिया में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों का नेत्र परीक्षण करते हुये व्यक्त किये। जाँच के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। नगरवासियों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा प्रदान करने हेतु डॉ0 पुनीत का अभिनन्दन करते हुऐ रोटरी क्लब द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान एड0 गगन मिश्रा, समाजसेवी विजय महेंद्रा, संदीप बंसल व रोटरी क्लब पलिया के सदस्य व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे





