Join us -9918956492———————–
सी एम एस स्कूल में अंतरास्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पिक
दिवस का आयोजन किया यह आयोजन चार दिवसीय है जिसमे अलग अलग छात्र भाग लिए
सिटी मोंटेसरी स्कूल में द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतरास्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पिक में प्ररिभाग हेतु श्रीलंका ,बांग्लादेश नेपाल एंव देश के कोने कोने से पधारे बाल पर्यावरणविदों ने आज यहाँ सी एम एस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एक स्वर से कहा की प्रकृति से सामान्यजस्य बनाये ीखने में ही मानव जाति की भलाई है यदि धरती हरी भरी व खुशाल होगी तो मानवता भी खुशहाल होगी अन्यथा उजड़ी व वीराना धरती का कोपभाजन भी मानवता को ही बनाना पड़ेगा
सी एम एस की प्रधानाचार्य मंजीत बत्रा ने बताया कि अंतरास्ट्रीय ओलम्पिक पर्यावरण मुद्दों को एक मानवीय चेहरा देने जा सतत प्रयास है जो छात्रों व युवाओ को बादकते पर्यावरण की नवीन जानकारी से अवगत करने पर्यावरण सरक्षण की डिसा में सक्रीय भागीदारी निभाने हेतु
Also read