ए०एफ०टी०बार एसोसिएशन चुनाव में 37 नामांकन पत्र हुए वितरित

0
102

15 जनवरी किया जाएगा पत्रकारों को सम्मानित :विजय कुमार पाण्डेय
5 जनवरी से प्रारंभ होगा नामांकन:आशीष कुमार सिंह
चुनाव में सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध:मनोज कुमार अवस्थी


ए०एफ०टी०बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री, मनोज कुमार अवस्थी, योगेश केसरवानी और यशपाल सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कुल 37, नामांकन-पत्र विभिन्न पदों के लिए प्रत्यासियों द्वारा चुनाव कार्यालय से प्राप्त किया है l संभावित प्रत्यासियों द्वारा चुनाव-प्रचार बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है l चुनाव के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि रिटर्निंग आफिसर द्वारा 15 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के कई पत्रकारों और बार की आजीवन सदस्यता प्राप्त सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा l प्रवक्ता मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि चुनाव की सुरक्षा को लेकर विभागाध्यक्ष सहित प्रदेश के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है l
चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अंतिम नामांकन पत्र डा० आशीष अस्थाना ने पद हेतु लिया, अध्यक्ष पद पर विशाल भटनागर, भानु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए विंग कमांडर एसएन द्विवेदी और दीप्ति प्रसाद बाजपेयी ने भी पर्चा लिया, महामंत्री पद के लिए शैलेन्द्र कुमार सिंह और अरुण कुमार साहू, संयुक्त-सचिव पद के लिए धर्मराज सिंह और अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए कविता सिंह और श्याम सुन्दर बाजपेयी, कार्यकारिणी सदस्य के लिए विश्वास कुमार, दीपक कुमार राजपूत, रवि कुमार यादव, चन्द्र भान सिंह, हिमांशु कुमार बाछिल, लालचन्द्र साहू, राजीव कुमार सिंह, शशांक कुमार, अंकुर सक्सेना, डा०ज्ञान सिंह और डा०आशीष अस्थाना ने नामांकन पत्र प्राप्त किया, जो बहुत ही हर्ष का विषय है जो बार में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने वाला है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here