अलीगढ़ – आज प्रतिष्ठा आईएएस अकैडमी डायरेक्टर और प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन डीआर यादव ने अतरौली क्षेत्र के गांव अटा को गोद लिया है और गांव के उन सभी बच्चों को जो पढ़ना चाहते हैं जिन की अर्थव्यवस्था खराब है जिसकी वजह से अलीगढ़ में कोचिंग नहीं ले पाते हैं मेधावी और गरीब बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे और जब तक करेंगे जब तक वह सफल नहीं हो जाते हैं इस पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और डीआर यादव की चारों तरफ सराहना हो रही है लोगों ने इस काम के लिए डीआर यादव की तारीफ की है और यह कहा है कि डीआर यादव ने यह मिशन 100 गांव के तहत निशुल्क शिक्षा को ध्यान में रखते हुए हमारे बच्चों के लिए जो शुरू किया है यह तारीफ ए काबिल है डीआर यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हम चाहते हैं लोग अपने जीवन को पढ़ाई के माध्यम से बहुत अच्छा बना सकें इस पर पूरे क्षेत्र में पूरे जिले में डीआर यादव रोज अपनी टीम के साथ किसी न किसी गांव में जाते हैं लोगों की पीड़ा सुनते हैं और विशेष करके ऐसे बच्चे जो गरीब हैं उनकी जिम्मेदारी स्वयं ले लेते हैं डीआर यादव के साथ में चंद्रमा यादव, शिवम, संजीव, राजेश, दिनेश सिंह, इत्यादि रहते हैं।
प्रतिष्ठा आईएएस अकैडमी डायरेक्टर और प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन डीआर यादव ने अतरौली क्षेत्र के गांव अटा को गोद लिया
Also read