ऑड एंड इवन की तर्ज़ पर खुलेंगी राजधानी में दुकानें 

0
31

निजी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों को वर्क फ्रॉम होम कार्ययोजना के निर्देश

लखनऊ :कोरोना के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हॉटस्पॉट और कन्टेनमेंट जोन में पूरी तरह से सील किये जाने के साथ ही  जिस इलाके/गली /रोड  पर  दस या उससे ज़्यादा दुकानें हैं वहां पर  ऑड एंड इवन की तर्ज़ पर दुकानें खोलने के निर्देश जारी करते हुए हरे और नारंगी रंग के टू बाई टू के स्टीकर से उनका निशान लगाने नारंगी रंग से निशान लगी दुकानों को सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को खोलने हरे रंग के निशान वाली दुकानों को मंगल , बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं मॉल, प्रतिष्ठान और डिपार्टमेंटल स्टोर में सामानों को पॉलीथिन से कवर करके रखने के आदेश दिए  जिलाधिकारी व्यावसायिक वाहनों के लिए भी निर्देश देते हुए कहा की वाहन सीमित संख्या में ही चले इसके दायित्व की ज़िम्मेदारी  उन्होने संबंधित िभाग को देते हुए कहा कि नगर निगम आदि विभाग निर्देशों के पालन की जांच भी करें।  जिलाधिकारी ने कोविद -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेडिकल स्टोर ,दूध , फल , सब्ज़ी , खाद्य सामग्री पेट्रोल पंप , सी एन जी पम्प , रसोई गैस एजेंसी को छुट प्रदान की है इसी के साथ निजी कार्यालयों , , प्रतिष्ठानों, संस्थानों , संगठन कार्यलयों को वर्क फ्रॉम होम के कार्ययोजना बनाने के निर्देश।  इसी से साथ कई आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती से पालन कराने को  कहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here