उस दौरान किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिये यह जानना सभी के लिये जरूरी है

0
123

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA

पशु चिकित्सा में युथनेशिया बहुत कारगर है, नियम जान कर ही करे प्रयोग : डॉ० अवधेश द्विवेदी

लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम स्थित श्री लक्ष्मण गौशाला में चल रहे पांच दिवसीय पशु कल्याण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश द्विवेदी ने बताया कि किसी भी पशु को जब कोई असाध्य रोग हो जाये या दुर्घटना के कारण उसकी हालत काफी खराब हो जाये। उस दौरान उसको दर्द रहित मृत्यु  (युथनेशिया) का प्रयोग किया जाता है। जानकीपुरम में श्री लक्ष्मण गौशाला और यूनाइट फाउण्डेशन के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक जून से चल रहा है।

उन्होने बताया कि युथनेशिया कब प्रयोग किया जाये उसका भी नियम है। उस दौरान किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिये यह जानना सभी के लिये जरूरी है। बिना सावधानी बरते किसी पशु को मौत देना जुर्म है।

प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ प्राणी उद्यान से आये पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विकास ने पशुओं पर हो रही क्रूरता को रोकने एवं उसके बचाव के बारे में बताया। उन्होने बताया कि हमारें आसपास कई बार पशु जैसे बंदर, कुत्ता, बिल्ली, सांड़ आदि जानवर आ जाते है जिससे हमें या हमारे जानने वालो को खतरा होता है।

उन्होने पशुओं पर किस प्रकार काबू करें इसका प्रदर्शन करके भी दिखाया। उन्होने इसके साथ यह भी बताया कि पशुओं का अपने काबू में करने के बाद उसे पशु चिकित्सालय ले जाये। शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

वहीं शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा. एस. सी. शर्मा ने प्रयोगशालाओं में पशुओं पर होने वाली क्रूरता और उसके निवारण एवं उसकी देखभाल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा डा. आर.एस. यादव ने पशुओं को होने वाले सामान्य रोगों और रोगों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा उसके बचाव के बारें में विस्तृत जानकारी दी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here