Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeएलडीए ने चलाया आशियाना और हुसैनगंज में अतिक्रमण अभियान हुसैनगंज में...

एलडीए ने चलाया आशियाना और हुसैनगंज में अतिक्रमण अभियान हुसैनगंज में घायल हुए पुलिस और एलडीए कर्मी

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………………..
एलडीए ने चलाया आशियाना और हुसैनगंज में अतिक्रमण अभियान
हुसैनगंज में घायल हुए पुलिस और एलडीए कर्मी


लखनऊ । राजधानी के आशियाना क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया । अभियान में घरेलू मकानों में व्यावसायिक कार्य और अतिक्रमण को निशाना बनाया गया । कानपुर रोड़ स्थित आशियाना में एलडीए के कर्मचारियों और अधिकारियों ने क्षेत्र की घरों में चल रही 10 से 12 दुकानों पर ताला जड़ा। स्थानीय व्यापारियों में इस को लेकर भारी आक्रोश छा गया । अभियान चलने के दौरान लोग एकत्र हो कर एलडीए के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे परंतु विभाग ने एक न सुनी । अधिकारियों का कहना था कि नियम कायदे सब जानते है पर कार्यवाही करने पर चिल्लाने लगते है ।
दूसरी तरफ 12/43 कैंट रोड़, उदयगंज पर बिल्डर फैसल द्वारा अवैध निर्माण कर दुकान और फ्लैट बनाया गया था । जिसे लखनऊ विकास प्रधिकरण द्वारा शनिवार को ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा था, जिसमे कि लविप्र का एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी जेसीबी मशीन की चपेट में आ कर बुरी तरह जख़्मी हो गये । इसमे पुलिस प्रशासन की लापरवाही पूरी तरह मानी जा रही है क्योकि शनिवार को यहाँ साप्ताहिक बाजार होती है जिसमे बहुत ही भीड़ होती है । पुलिस बल कम मात्रा में होने के कारण स्थानीय लोग इस घटना को हादसा मानने लगे । प्रशासन द्वारा यह ध्वस्त कार्य शनिवार के अलावा किसी अन्य दिन रखा जाता तो यह हादसा शायद ना होता ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular