बाराबंकी। सादर विधानसभा क्षेत्र के ईमानदार व गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले विधायक धर्मराज सिंह उर्फ़ सुरेश यादव ने हमेशा की तरह इस बार भी व गाँव के बड़े बुजुर्ग एवं महिलाओं से इंटरलॉकिंग रोडो का फीता कटवा कर उद्घाटन करवाया। उनकी इस कार्य से ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बना हुआ है और हर किसी की जुबान पर विधायक के लिए दुआ देते हुवे देखा गया। वहीँ शनिवार को विकासखंड देवां के ग्राम ग्वारी, बरगदापुरवां, पासिनपुरवा व विकास खंड बंकी के ग्राम मंझपुरवा में अपनी निधि से बनी इंटरलॉकिंग रोड़ों का लोकार्पण करते हुऐ सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि एसआईआर की जो सूची आयी है उसमें करीब जिले में चार लाख वोट कट गये हैं। और अब एसआईआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गयी है।
बूथ स्तर तक पहुंचेगी। मेरी जनता और मतदाताओं से अपील है कि अपना वोट देखें। वोट बनवाएं। भाजपा के झूठे नैरेटिव में न फंसे। भाजपा अभी तक एसआईआर के माध्यम से सबको परेशान कर रही है और एसआईआर से देश की जनता को परेशानी में डाला गया। बिहार में लोगों को सड़कों पर आना पड़ा। आंदोलन करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सर्व समाज के हित में काम किया है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्य आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए है। और उन्होंने ने बताया की सपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं।
जिसका मुकाबला कोई अन्य सरकार कभी नहीं कर सकती। इस अवसर पर विश्राम यादव प्रधान, विनोद यादव प्रधान, गोविंद यादव, बलराम यादव, पूर्व प्रधान बालक राम यादव, विजय यादव प्रधान, क्रेस यादव, श्याम लाल यादव, प्रमोद यादव, विशाल यादव, प्रेम यादव, उमाशंकर यादव, राकेश यादव, श्रीमती शिवानी रावत, दीपक गुप्ता, बाबुल मिश्रा, शुशील यादव, आषुतोष यादव, त्रिभवन यादव, गुलशन यादव प्रधान, रमेश यादव प्रधान, अमित यादव, संतोष कुमार यादव, विजय यादव,रमेश यादव,कमलेश बाजपेई, सल्लू सिंह, दिलीप यादव, राधेश्याम यादव,नन्हे लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे





